*सामान्य प्रेक्षक ने किया बोकारो व चंदनकियारी विस क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण*
सामान्य प्रेक्षक श्री अनूप खिंची ने लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त आज 07 – धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 36 – बोकारो एवं 37 – चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए बोकारो इस्पात सिनियर सेकंडरी स्कूल में चिह्नित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ईवीएम डिस्पैच, मटेरियल डिस्पैच, पोलिंग पार्टियों के बैठने हेतु व्यवस्था, रौशनी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, सिटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं का जायजा लेते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर सामान्य प्रेक्षक श्री अनूप खिंची, बोकारो उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, बोकारो के एआरओ श्री ओम प्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ श्री प्रभात दत्ता, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।