*◆सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र निर्गत करने हेतु द्वितीय दौर का रेंडमाइजेशन संपन्न*
■लोक सभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से संपन्न कराने के निमित समाहरणालय, धनबाद के एनआईसी कार्यालय में सामान्य प्रेक्षक 7-धनबाद लोकसभा क्षेत्र श्री अनूप खिंची एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा की उपस्थिति में पुरुष मतदान कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र निर्गत करने हेतु विधानसभावार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। साथ ही पार्टी फॉर्मेशन का भी रेंडमाइजेशन किया गया।
■सामान्य प्रेक्षक 7-धनबाद लोकसभा क्षेत्र, श्री अनूप खिंची ने जिला प्रशासन द्वारा किया गया मतदान कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र निर्गत करने हेतु रेंडमाइजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया।
■इस दौरान के कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, एसडीओ श्री उदय रजक, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, डीएलएओ श्री राम नारायण खलखो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार मौजूद थे।