*सामान्य प्रेक्षक से उपायुक्त ने की शिष्टाचार मुलाकात*

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 – धनबाद, के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री के. थावासीलन (आई.ए.एस.) से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सर्किट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उपायुक्त ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सामान्य प्रेक्षक का स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में उपायुक्त से वार्तालाप किया।

इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सालकर, सहायक आयुक्त उत्पाद श्री संजय मेहता, सहायक श्रमायुक्त श्री रंजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार मौजूद थे।

error: Content is protected !!