*छत्तीसगढ़ के पहले लीफ कारविंग आर्टिस्ट देवव्रत ताम्रकार पिता श्री रामकृष्ण ताम्रकार( निवास रानीतराई पाटन जिला दुर्ग) ने बनाया पत्ति पर कलाकृति*
*गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं*….
पौराणिक काल के महान व्यक्तित्व *महाभारत, श्रीमद्भागवत और अट्ठारह पुराण साहित्यों के रचनाकार महर्षि वेदव्यास जी* का जन्म *आषाढ़ पूर्णिमा* को हुआ था जिसे *गुरु पूर्णिमा* के रूप में मनाया जाता है।
इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता हैl
इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना करते हैं।
*वेदव्यास जी को जगत का प्रथम* गुरु माना जाता है..
*छत्तीसगढ़ के पहले लीफ कारविंग आर्टिस्ट देवव्रत ताम्रकार पिता श्री रामकृष्ण ताम्रकार( निवास रानीतराई पाटन जिला दुर्ग) ने बनाया पत्ति पर कलाकृति*