मैनपुर में मुक्तिधाम की समस्याओं के समाधान के लिए कल 5 अगस्त सोमवार को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम
To solve the problems of Muktidham in Mainpur, tomorrow on Monday 5th August, there will be a blockade on the National Highway
गरियाबंद : गरियाबंद जिले में तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित हरदीभाठा में लंबे समय से मुक्तिधाम को लेकर क्षेत्र के लोग शासन प्रशासन से मांग करते थक चुके हैं. लेकिन अब तक समस्या के समाधान नही होने से मैनपुर क्षेत्र के लोगों ने मुक्तिधाम की मांग को लेकर कल 5 अगस्त दिन सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग गरियाबंद मार्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है. साथ ही इस मामले से जिला प्रशासन गरियाबंद को भी मांग पत्र सौंपा कर अवगत कराया जा चुका है.
मैनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रुपेश साहू, मोहित द्विवेदी, मनोज निर्मलकर, नरेश सिन्हा, रामकृष्ण धु्रव, गेंदु यादव, खेलन साहू, दिनेश सचदेव, मुकेश सिन्हा सहित नगर व क्षेत्र के लोगो ने बताया कि मैनपुर हरदीभाठा मुक्तिधाम की बेहद दयनीय स्थिति हो गया है.
मुक्तिधाम के भीतर कीचड, दलदल, कुडा कचरा भरा हुआ है जहां अंतिम संस्कार कार्यक्रम करने में नगर व क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।.कई बार इस मुक्ति धाम की साफ सफाई एवं पेयजल व अन्य सुविधा की मांग करते नगर वासी थक चुके हैं लेकिन अब तक स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिसकी वजह से नगर व क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और मैनपुर नदीपारा मुक्तिधाम जाने के लिए सड़क भी नहीं है. बारिश के इन दिनों में शव को नदी को पार कर ले जाना पड़ता है. कई बार समस्या समाधान करने के लिए आवेदन देकर थक चुके हैं. पिछले 19 जुलाई को मैनपुर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में भी इस समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक इस ओर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया गया. जिसके कारण नगर व क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और मैनपुर हरदीभाठा नगरवासियों ने मुक्तिधाम की समस्या के समाधान के लिए कल 5 अगस्त सुबह 10 बजे से नेशनल हाईवे मेें चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.
गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मुक्तिधाम समस्याओं से जकड़ा हुआ है. यहां अंतिम संस्कार करने के लिए शव को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए बारिश के इन दिनों में नदी के बाढ़ को पार कर ले जाना पड़ रहा है और तो और मुक्तिधाम का शेड इतना जर्जर हो गया है कि बारिश के इन दिनों में लोगो को त्रिपाल पालीथीन को पकड़कर दाह संस्कार करने मजबुर होना पड़़ रहा है. ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को न हो नगर के लोगो ने कई बार स्थानीय अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत मैनपुर से मुक्तिधाम नदीपारा तक सड़क बनाने और शेड निर्माण की मांग कर थक चुके है. लेकिन जनता की इस मूलभूत समस्या के समाधान के लिए न तो स्थानीय अधिकारियों ने कोई पहल किया और न ही ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान दिया गया. जिसके चलते नगर के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और आंदोलन तक करने की चेतावनी दिया गया है.
मैनपुर के नदीपारा नदी किनारे मुक्तिधाम की हालत बेहद खराब हो गई है और इस मुक्ति धाम में आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है और तो और इन बारिश के दिनो मे इस मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा है. मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए नगर के लोग पिछले 4- 5 वर्षो से सड़क की मांग करते आ रहे हैं.
ज्ञात हो कि मैनपुर नदीपारा किनारे लगभग 20 वर्ष पहले मुक्तिधाम में टीन का सेड लगाया गया था चबुतरा का निर्माण किया गया था लेकिन अब वह टीन का सेड टुट फुट चुका है और चबुतरा उखड़ गया है. मुक्तिधाम के चारों तरफ बड़े -बड़े झाड़ झडुके, शवदाह का फर्स भी टूट फुट चुका है. हैंडपंप नहीं है. मुक्तिधाम के चारो तरफ झाड़, झाड़ियां उग गई शवदह का फर्श उखड चुका है और यहा पानी की कोई व्यवस्था नही है हेडपम्प भी नहीं है , जिसके चलते मुक्तिधाम में पहुचने वाले लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पडता है. मुक्तिधाम खंण्डहर में तब्दील हो गया है. अगर जल्द ही मुक्तिधाम के नदी किनारे तटबंध का निर्माण नहीं किया गया तो बारिश के दिनो में मुक्तिधाम का शेड भी बाढ़ के पानी में बह जाने की अंदेशा है.
तहसील मुख्यालय मैनपुर होने के बावजूद आज मुक्तिधाम समस्याओं के मकड़ा जाल में जकडा हुआ है. चारों तरफ कचरा और गंदगी फैला हुआ है.। कही कोई सफाई की व्यवस्था नहीं है और तो और मुक्तिधाम के आसपास वहा पहुंचने वाले लोगों के लिए सर छिपाने व बारिश से बचने कोई सेड का निर्माण या बैठने की कोई सुविधा नहीं है. बारिश के दिनो मे लोग त्रिपाल लेकर जाते है, तब कही जाकर यहा दाहसंस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हो पाता है. मैनपुर हरदीभाठा मुक्तिधाम की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है. नगर व क्षेत्र के लोगों में कई बार मुक्तिधाम की समस्याओं से स्थानीय ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं होने के कारण मजबूरन ग्रामीण साप्ताहिक बाजार कल सोमवार के दिन 5 अगस्त को मैनपुर नगर में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने को मजबूर हो रहे हैं और इस आंदोलन को सफल बनाने नगर के सभी युवा अपना योगदान दे रहे हैं.