लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की मौके पर मौत, दो घायल, जंगल में फोटो खीचते समय भालू ने किया हमला, दोस्तों ने बचाई जान
Villagers who went to the forest to collect wood were attacked by a bear, one died on the spot, two were injured, the bear attacked while taking photos in the forest, friends saved their lives
फोटोग्राफी का शौक पड़ा महंगा: कोंडागांव के जंगल में भालू ने किया हमला, दोस्तों ने बचाई जान
कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी के जंगल में उस वक्त युवकों की जान पर बन आई. जब चार युवक अपने कैमरे के साथ प्रकृति की खूबसूरती कैद करने गए थे. यह घटना तब हुई जब ये युवक भिंभोरा के आसपास तस्वीरें खींच रहे थे.
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी के जंगल में सुबह करीब 10 बजे भिंभोरा के आसपास फोटो खींचने गए युवकों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले से घबराए युवकों को उनके साथी ने मौके पर पहुंचकर बचाया. जिससे उनकी जान बच गई. हमले में बालनाथ के हाथ में और सुबोध के घुटने और जांघ में चोटें आई.
उन्हें फौरन लुभा अस्पताल ले जाया गया. जहां वन विभाग को जानकारी दी. वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जानकारी डिवीजन को भेजा। माकड़ी के वन अफसर घायलों का हाल-चाल जानने और घटना की पूरी जानकारी लेने लुभा अस्पताल पहुंचे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी के बीएमओ डॉक्टर दिवेश घरत ने बताया कि भालू के हमले युवकों को मामूली चोटें आई है. घायलों को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें लुभा अस्पताल में दो दिन बाद ड्रेसिंग करवाने की सलाह दी गई.
लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में हरेली पर्व के लिए जंगल से लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर हुए भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के बदरौड़ी गाव से लगे जंगल का है. वहीं गंभीर रूप से घायल संतराम और घासीराम को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां सुबह घासीराम पिता श्यामलाल उम्र 45 साल जाति गौड़ निवासी सिलवारी शिवनी, संतलाल पिता पहलवान जाती चौधरी उम्र करीब 40 साल, छाबलाल पिता फूल सिंह गोंड उम्र 28 साल कई अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदू की टहनी लेने जंगल गए थे. एक भालू ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. तीनों ग्रामीण सुबह हरेली त्यौहार के लिए लकड़ी लेने जंगल गए हुए थे. सुबह जैसे ही ग्रामीण जंगल पहुंचे जंगल में भालू ने उन्हें देखकर उनपर हमला कर दिया. भालू ग्रामीणों को देखकर काफी आक्रोशित हों गया और सीधे ग्रामीणों के सिर पर हमला कर दिया भालू के हमले से ग्रामीणों के आंख, सिर, जांघ में गंभीर चोटे आई है. भालू के हमले से श्याम लाल की मौके पर ही मौत हो गई.
गंभीर रूप से घायल संतराम और घासीराम को सीधे मरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. जिसके बाद वहां से जिला अस्पताल रेफर किए गया. जहां पर दोनो की नाजुक हालत को देखते हुए संतराम और घासी राम को तत्काल बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल संतराम और घासीराम की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.