नाबालिग लड़की को बहला कर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से बालिका को किया गया बरामद
The accused who lured and kidnapped a minor girl has been arrested, the girl has been recovered from his custody
जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग छात्रा स्कूल जा रही हॅू कहकर घर से निकली. नाबालिग जब शाम तक घर वापस नही आई तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने कि रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी.
जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में अपराध धारा 363 भादवि कायम कर मामला जांच में लिया गया. बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी और अपहृता की पतासाजी थाना स्तर पर टीम गठित किया गया. इसी कड़ी में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी और अपहृत बालिका की पतासाजी की जा रही थी.
इस मामले की जांच के दौरान अपहृता बालिका को बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया. जांच के दौरान मामले में धारा 366, 376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट जोडी गई.
वही मामले के आरोपी दीपक साहू निवासी खैरा को घटना के बारे में पुछताछ किया गया. जिसके द्वारा जुर्म करना कबुल किए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार कोशले, नीलमणी कुसुम, आरक्षक राजेश कश्यप महिला आरक्षक सरोजनी कटकवार थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा.