छग में तीन महीने के रिश्ते का खौफनाक अंत, रायपुर में नाबालिग गर्लफ्रेंड को ब्वायफ्रेंड ने मारा चाकू

Horrific end of three month long relationship in Chhattisgarh, boyfriend stabbed his minor girlfriend in Raipur

तीन महीने के रिश्ते का खौफनाक अंत, रायपुर में नाबालिग गर्लफ्रेंड को ब्वायफ्रेंड ने मारा चाकू
रायपुर : राजधानी के अटारी इलाके में नाबालिग लड़की पर युवक ने जानलेवा हमला किया। आरोपी युवक ने चाकू मार कर घायल कर दिया जिसके बाद नाबालिग को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद से आरोपी फरार था जिसे कबीर नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. एक तरफा प्यार में हुए विवाद के चलते आरोपी युवक ने नाबालिग पर हमला किया था. आरोपी युवक का नाम चरणदास गायकवाड़ जो मुजगहन का रहने वाला है. कबीर नगर थाना पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है.
नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या, नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
भिलाई : शारदा पारा कैंप-2 में रविवार रात को नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी शारदापारा कैंप दो क्षेत्र के रहने वाले हैं. हत्या के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया था. जांज पूरी होने के बाद मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
मिली जानकारीके मुताबिक रविवार की रात करीब 8:30 बजे शारदापारा कैम्प 2 निवासी संतोष साव अपने टेन्ट वाली गाडी टाटा-एस को पीछे कर रहा था. इस दौरान मोहल्ले के दो युवक बाइक से पहुंचे और उनकी टाटा एस के पीछे से टकरा गए. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. विवाद बढ़ा तो दोनों युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया. कुल पांच लड़कों ने संतोष साव एवं उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से मारपीट की. इस बीच एक ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव उम्र 17 साल को चाकू से पेट में और वर्कर गज्जू निर्मलकर को हाथ में मार दिया. शिवम साव को पेट में गंभीर चोट लगने से फौरन उसे बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.
जांच के दौरान पुलिस प्रार्थी शुभम साव की शिकायत के आधार पर अंकेश चैहान उर्फ बाबू, चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे, राहुल प्रजापति उर्फ भोला, सुमित चैहान व एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में सभी ने हत्या की बात स्वीकार की. छावनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया.
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी छावनी सोनल गवाला, उपनिरीक्षक वरूण देवता, अजय सिंह, एएसआई उदयशंकर झा, प्रधान आरक्षक मुरलीधर कश्यप, जसपाल सिंह, आनंद तिवारी, रामनारायण यदु, आरक्षक संजय सोनी, अखिलेश मिश्रा, जीत नारायण, त्रिलोक भाठी, आकाश तिवारी, पंकज राय, मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही.

error: Content is protected !!