लापता नाबालिग बालिका जम्मू कश्मीर से बरामद, आरोपी युवक को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में किया गया गिरफ्तार

Missing minor girl found in Jammu and Kashmir, accused youth arrested under rape and POCSO Act

रायगढ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर गुम नाबालिगो की खोज के विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस ने शहर से लापता हुई बालिका को जम्मू कश्मीर जाकर बरामद किया है और बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया.
जिसे दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक 20 जून 2023 को थाना कोतवाली में बालिका के पिता द्वारा बालिका के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 18 जून की रात बालिका बिना बताए कहीं चली गई है.
कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 आईपीसी दर्ज कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी. जांच में बालिका को सोहन सिदार पिता आसाराम सिदार उम्र 27 साल निवासी ईशानगर रायगढ़ द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की जानकारी मिली. दोनों लगातार एक शहर से दूसरे शहर अपना लोकेशन बदल रहे थे.
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा बालिका और संदेही युवक का लोकेशन लिया जा रहा था. जिनका बंद मोबाइल फिर एक्टिवेट होने और लोकेशन जम्मू कश्मीर मिलने पर फौरन पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर कोतवाली पुलिस टीम जम्मू कश्मीर रवाना हुई. जहां हीरानगर थाना क्षेत्र के पक्का कोठा कस्बे में संदेही सोहन सिदार को हिरासत में लिया गया.
सोहन सिदार मजदूरी का काम कर रहा था. जिसे पूछताछ कर बालिका तक पुलिस पहुंची दोनों को स्थानीय थाने लाया गया और फिर रायगढ़ लायी गई. बालिका का बयान और मेडिकल के बाद मामले में धारा 366, 376 (2)एन आईपीसी, 6 पोक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी सोहन सिदार की गिरफ्तारी दर्ज की गई. जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

error: Content is protected !!