भिलाई खुर्सीपार की सैकड़ो महिलाओ ने घेरा आबकारी दफ्तर, भीड़ देख भागे आबकारी अधिकारी, मुख्य सड़क से शराब भट्टी हटाने सौपा ज्ञापन

Hundreds of women of Bhilai Khursipar surrounded the Excise Office, Excise Officer ran away after seeing the crowd, submitted a memorandum to remove the liquor distillery from the main road

भिलाई : नगर पालिका निगम भिलाई वार्ड क्रमांक 51 के नागरिकों ने शुक्रवार को दुर्ग जिला मुख्यालय पहुंचकर खुर्सीपार सर्विस लेन में स्थित शराब भट्टी को हटाए जाने के लिए जिला आबकारी कार्यालय का घेराव कर दिया. महिलाओं का गुस्सा देख आबकारी अधिकारी दफ्तर से चले गए. बाद में दूसरे अधिकारियों ने उनकी समस्याएं सुनी.
सैकड़ों महिलाएं जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के बाहर खड़ी होकर दारु भट्ठी बंद करो के नारे लगाती रही. महिलाओं के आक्रोश को देखकर सहायक आबकारी अधिकारी वहां से निकल गए और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उनकी शिकायत सुनने को कहा. इसके बाद महिलाओं ने करीब एक घंटे तक आबकारी कार्यालय को घेरे रखा और किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कार्यालय से तब तक बाहर नहीं निकलने दिया. जब तक उन्होंने उनकी समस्याएं नहीं सुनी.
आपको बता दे कि भिलाई नगर निगम स्थित वार्ड क्रमांक 51 शहीद वीर नारायण नगर में स्थित फोरलेन सड़क पर अंग्रेजी शराब दुकान है जो की घनी आबादी क्षेत्र है.
इस क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं का कहना है कि शाम को 5 से 10 बजे के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा यहां सड़क पर बैठकर शराब पीते हैं. जिसकी वजह से इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. शराब सेवन के बाद इन लोगों के द्वारा यहां पर हुड़दंगबाजी व अश्लील हरकतें भी की जाती हैं. इसी का विरोध करते हुए इस क्षेत्र की सभी महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शराब भट्टी को जल्द से जल्द इस क्षेत्र से हटाने की मांग की.
महिलाओं ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर इसे बंद नहीं किया गया तो वो लोग बड़ा आंदोलन करेंगे.

error: Content is protected !!