Breaking News… बहुत जल्द होगा “चाल”चरित्र और “चेहरे” का खुलासा
Breaking News... बहुत जल्द होगा “चाल”चरित्र और “चेहरे” का खुलासा
यूं तो राजनीतिक व्यक्ति शासन,प्रशासन में बैठे आला अधिकारी व पत्रकार को देश के चार स्तंभो में स्तंभ माना जाता है लेकिन क्या पत्रकार या राजनीतिक व्यक्ति शासन, प्रशासन में बैठे आलाअधिकारी अपने कर्तव्यो का पालन पूरी ईमानदारी और बिना किसी लालच मदभेद या मनभेद या प्रलोभन से करता है?, यह एक आत्मसम्मान और इंसानियत को झिझोडने वाले सवाल हैं ? क्या ये स्तंभ देश के प्रति समर्पित और पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं? यह हमे सोचने और समझने की जरुरत है.
क्योंकि आजकल एक नया ही फार्मूला प्रदेश में निकल चला है जिसमें शासन, प्रशासन के आला अधिकारियों (विशेष कर पुलिस महकमे) को बदनाम करने के लिए फर्जी शिकायत की जा रही है. जिसका हम बहुत जल्द पर्दाफाश करने वाले हैं. साथ ही हम ये भी जानने और बताने की कोशिश करेगे कि आखिर वो कौन है जो ठेके पर फर्जी शिकायत कर रहा है .हम बहुत जल्द उसके “चाल”चरित्र”और “चेहरे” को सामने लाने का भी प्रयास करेगें. क्योंकि कई सालों से ये देखने को मिल रहा है कि जैसे ही चुनाव या पदौन्नति का समय आता तो शिकायत और आरोपों की झड़ी लगने लग जाती है. साफ सुथरी छबि के अधिकारियों का हक़ छीन लिया जाता है.
आखिर वो कौन नकाबपोश हैं? जिनके इशारो से शिकायतें होती हैं इसके लिए हमने एक अभियान छेडा हुआ है. जिसे आमजन तक उजागर करने का प्रयास किया जाएगा.