मैनपुर विकासखंड में बालवाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा, बच्चों की प्रगति और भविष्य की कार्य योजना पर किया गया विचार विमर्श
मैनपुर विकासखंड में बालवाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा, बच्चों की प्रगति और भविष्य की कार्य योजना पर किया गया विचार विमर्श
गरियाबंद/मैनपुर : नई शिक्षा नीति 2020 के तहत फाउंडेशनल स्टेज की शाला पूर्व तैयारी और शाला पूर्व अवधारणा को ध्यान में रखते हुए बालवाड़ी कार्यक्रम के जरिए बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के प्रयास जारी है. इसी दिशा में मैनपुर विकासखंड में आयोजित समीक्षा बैठक में बालवाड़ी कार्यक्रम की व्यापक समीक्षा की गई. बैठक में थीम-आधारित कार्यक्रमों, बुनियादी भाषा और गणित (संज्ञानात्मक) कौशल में बच्चों की प्रगति सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
इस बैठक की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश राम पटेल और स्रोत समन्वयक शिव कुमार नाग ने की. आह्वान टीम के जिला समन्वयक समीर कसेर, अश्वनी कुमार, और भुवेंद्र कुमार बघेल भी इस बैठक में मौजूद रहे.
इस बैठक का असल मकसद आह्वान संस्था की मदद से बालवाड़ी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना और नए बालवाड़ी शिक्षकों को कार्यक्रम के मकसद और कार्यप्रणाली से अवगत कराना था.
महेश राम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि बालवाड़ी शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और बालवाड़ी संचालन को बेहतर बनाना उनका असल मकसद है. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर बल देते हुए कहा कि बच्चों की जरुरतों के मुताबिक शिक्षा को ढालने की जरुरत है.
इस बैठक में बालवाड़ी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. भविष्य की रणनीतियों और सीएससी द्वारा लगातार अकादमिक सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही, आह्वान टीम द्वारा नए बालवाड़ी शिक्षकों को भाषा और गणित (संज्ञानात्मक) कौशल के बारे में डेमोस्ट्रेशन के जरिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
इस समीक्षा बैठक से बालवाड़ी कार्यक्रम के तहत शिक्षा की गुणवत्ता को और ज्यादा सशक्त करने की दिशा में अहम कदम उठाने का संकल्प लिया गया.