*स्वजातीय स्वणॅकार समाज विकास समिति समाज विकास समिति छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष भाई राहुल शराफ आज शपथ ग्रहण करेंगे*
स्वजातीय स्वणॅकार समाज विकास समिति समाज विकास समिति छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष भाई राहुल शराफ आज शपथ ग्रहण करेंगे अपनी पूरी प्रदेश की टीम के साथ यह शपथ समारोह ऐतिहासिक रहेगा इसमें मैं आपको जानकारी दे दूं कि इसमें बहुत से वरिष्ठ जन भी शपथ लेंगे जैसे कि प्रवीण सोनी जी हैं महामंत्री के रूप में अमित सोनी जी हैं संस्कार सोनी है सागर सोनी है वीरेंद्र सोनी है आशीष सोनी है विभव सराफ विक्की सोनी पेंड्रा से है रजत सोनी मरवाही से है ऐसे विभिन्न जगहों से आकर लोग आज शपथ समारोह ग्रहण करेंगे और शपथ समारोह का हिस्सा बनेंगे यह कार्यक्रम अग्रसेन भवन में रखा गया है जो मध्य नगरी चौक में है और युवा संकल्पित होंगे समाज को नई दिशा देने के लिए हमारे युवा प्रदेश अध्यक्ष लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त किया और तत्पश्चात बिल्डशिप में अपना लोगों को आशियाना देने में अपने जीवन का संपूर्ण समय उसमें दिया करते हैं एवं समाज सेवा की उनको प्रेरणा अपने दादाजी से मिली एवं पिताजी से समाज के सभी वरिष्ठ का मार्गदर्शन मिलने जा रहा है