*लुतरा शरीफ में 67वां सालाना उर्स 9 से 12 अक्टूबर तक, प्रशासनिक बैठक में तय हुई विभागों की जिम्मेदारी*

(कलेक्टर एएसपी सहित जिले आला अधिकारी बैठक में हुए शामिल)
न्यूज़ | सीपत /:-प्रदेश की सबसे बड़ी और मशहूर सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह की दरगाह लुतरा शरीफ में इस साल 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 4 दिवसीय 67वां सालाना उर्स जिला प्रशासन की मदद से दरगाह के इंतेजामिया कमेटी द्वारा आयोजित होगा। सोमवार को दरगाह कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की मौजूदगी में प्रशासनिक बैठक हुई। बैठक में ट्रैफिक डायवर्ट, सड़क मरम्मत, सफाई, रोशनी,विद्युत,पानी, स्वास्थ्य व सुरक्षा सहित सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। और कई बड़े निर्णय लिए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर शिव बनर्जी, एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, कमेटी के चेयरमेन इरशाद अली, मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद इस्माइल, सरपंच चंद्रमणि मेरावी, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा, दरगाह के खादिम सहित विभागीय अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
उर्स के दौरान जाम से बचने के लिए जांजगीर-कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों को बलौदा से नेशनल हाइवे के रास्ते बिलासपुर जाने के लिए दर्रीघाट डायवर्ट करने का फैसला हुआ। लोक निर्माण विभाग को बलौदा से लीलागर नदी तक 14 किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत करने और हिंडाडीह कोलवाशरी से रोजाना तीन बार पानी का छिड़काव करने कहा गया।
पंचायत को नाली की सफाई, शौचालय की मरम्मत, वाहन पार्किंग और दुकानों के आबंटन की जिम्मेदारी दी गई। पीएचई विभाग को गांव व दरगाह के सभी हैंडपंप री-चेक करने कहा गया। विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर व लाइन का मेंटेनेंस और खम्हरिया सब स्टेशन में लाइनमैन की नियुक्ति के निर्देश दिए गए। तथा दरगाह परिसर में लगे बीएसएनएल के टॉवर को हटाने सम्बंधित विभाग को पत्र लिखने की बात कही गई। वही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बिलासपुर स्टेशन से लुतरा शरीफ तक सिटी बस के संचालन का भी आश्वासन दिया गया।
*व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम*
कलेक्टर ने लुतरा के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का भंडारण और स्टाफ बढ़ाने को कहा। दरगाह परिसर, मुख्य मार्ग और दोनों प्रवेश द्वारों पर महिला बल और पुलिस बल तैनात करने का निर्णय हुआ। मेला के लिए कमेटी को एनटीपीसी से दी जाने वाली राशि 1.50 लाख को बढ़ाकर 5 लाख करने और एसईसीएल से भी सहयोग राशि देने का प्रस्ताव रखा गया। खाद विभाग को लंगर हेतु चावल देने और वन विभाग को लकड़ी तथा कव्वाली मैदान और गार्डन की सफाई कराने की जिम्मेदारी दी गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा की यहाँ आयोजन बड़ा होता है इसे सफल बनाने के लिए कमेटी,ग्राम पंचायत स्थानीय समाज के अलावा प्रशासन के लोग लगे हुए है ताकि दूर दराज से आये हुए दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए मेला अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी।
*सरपंचों की मांगें भी उठीं*
बैठक में लुतरा सरपंच चंद्रमणि मेरावी ने गांव की सरकारी भूमि पर मिनी स्टेडियम बनाने की मांग रखी ताकि उस पर अवैध कब्जा न हो सके। उन्होंने आदिवासी धर्मशाला में शौचालय और बोर खनन की भी मांग की, जिस पर कलेक्टर ने सकारात्मक आश्वासन दिया। वहीं धनिया सरपंच दुष्यंत यादव ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर किसानों की 75 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे, वहां अवैध शराब बनाने और गांजा कारोबार की शिकायत की और तत्काल कार्रवाई की मांग की। एसएसपी रजनेश सिंह ने लुतरा व आसपास के गांव की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की और कहा कि नशे के कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
*उर्स में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा*
9 अक्टूबर सुबह 10 बजे परचम कुशाई और रात 9 बजे नातिया मुशायरा, जिसमें देश के नामचीन शायर शामिल होंगे। 10 अक्टूबर दोपहर 3 बजे शाही संदल जुलूस खम्हरिया से निकलेगा और रात को धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब मालेगांव महाराष्ट्र वाले का प्रवचन होगा। 11 अक्टूबर रात 9 बजे इंटरनेशनल कव्वाल मुजतबा अजीज नाज़ा (मुंबई) और दिलशाद इरशाद साबरी (राजस्थान) की शानदार कव्वाली होगी। वही आखरी दिन
12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कुल की फातिहा के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स के दौरान चारों दिनों तक सभी जायरीनों के लिए सुबह नाश्ता और दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी। जिसकी तैयारियों में दरगाह इंतजामिया कमेटी की टीम जुटी हुई है।

