किसानों के संघर्ष ने लाया रंग मिला बारदाना, कृषकों की मदद करने वालों का छत्तीसगढ़ के किसान नेता तेजराम विद्रोही ने जताया आभार
The struggle of the farmers brought results and they got gunny bags, Chhattisgarh farmer leader Tejaram Vidrohi expressed gratitude to those who helped the farmers
गरियाबंद/राजिम : समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी के चलते किसानों से 50% बारदाना मंगवाया जा रहा था. जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने आवाज उठाई. प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रशासन संज्ञान में लेकर गरियाबंद जिले के 90 में से 60 उपार्जन केंद्रों में त्वरित रुप से बारदाना पहुंचाया है और बाकी केंद्रों में सोमवार तक बारदाना पहुंचाने का भरोसा दिलाया है. इससे किसानों को काफी राहत मिली है. बारदाने की कमी की वजह से किसान अपनी उपज बेचने के लिए भारी चिंतित थे. अब टोकन नहीं कटने से चिंता है. जिसे भी शीघ्रता से दूर किया जाना चाहिए.
भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने किसानों की आवाज में आवाज बनने वाले और उनके संघर्ष को मदद पहुचाने वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथियों, बुद्धिजीवियों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सबके सहयोग से ही किसानों को राहत मिली है. सत्ता पक्ष के लोगों को लगता है कि अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना हंगामा खड़ा करना है उसके जवाब में प्रसिद्ध कवि दुष्यन्त कुमार का वह पंक्ति है कि “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए.”