*मानवता सेवा कार्य कर दिया इंसानियत का‌ संदेश।*

जयपुर| शहर में शुक्रवार को ज्योति नगर सहित कई स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन व पक्षियों को दाना डालकर अनवर ग्रुप ओफ आर्गेनाइजेशन्स का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान शुभम गुप्ता, ग्यानेन्द्र सैनी, भवानी सिंह सहित कई जने मौजूद रहे, जिसमें अनवर ने कहा कि ऐसे भलाई के कार्य करने से परस्पर मदद एवं परोपकार की भावना बढ़ती हैं।

error: Content is protected !!