*ग्राम पंचायत लुतरा अब्दुल शाह नवाज भोलु भाई ने डोर टू डोर घर-घर जाकर मांगा समर्थन*

बिलासपुर /अब्दुल शाह नवाज भोलू भाई और उनके समर्थकों ने गाँव के घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने पिछले ग्राम पंचायत लूतरा में पंच पद पर रहकर गांव का विकास कार्य किया है जो गांव के सभी लोग जानते हैं आगे गांव के विकास की जो सपना और आम जनता की जो समस्याएं हैं उनका समाधान करना यही उद्देश्य लेकर सरपंच प्रत्याशी के रूप में आप लोगों के बीच में आया हूं 15 सालों में जो काम किया सभी योजनाओं को जनता को अपनी योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में बताया, जिससे ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।

चश्मा छाप को वोट देने की अपील

जनता से बातचीत के दौरान अब्दुल शाहनवाज भोलू भाई ने चश्मा छाप को वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी जीत गाँव के विकास की जीत होगी और वे सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम करेंगे।

जनता का मिला रहा है अपार समर्थन

चुनावी प्रचार के दौरान जहां-जहां अब्दुल शाहनवाज भोलू भाई पहुंचे, वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर जगह लोगों ने उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और उनके प्रति अपना समर्थन जताया।
लुतरा पँचायत में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है अब्दुल शाहनवाज भोलू भाई के प्रति जनता की यह जबरदस्त प्रतिक्रिया उनकी मजबूती को दर्शा रही है। अब देखना यह होगा कि आने वाले चुनाव में जनता उनके पक्ष में कितनी बड़ी भूमिका निभाती है।

error: Content is protected !!