गांव गांव में पहूच रही सीपत पुलिस सुन रही लोगो की समस्या कर रहे निराकरण
गांव में ही चौपाल लगाकर कर रही शिकायत जांच

सीपत राधा न्यूज / मामले का विवरण इस प्रकार है कि सीपत पुलिस लगातार गांव गांव पहूचंकर लोगो की समस्याएं सुन रही है तथा उनका समस्या का त्वरित निदान करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही पुराने पेंडींग शिकायत जांच विवेचना आरोपी पतासाजी गुंडा निगरानी बदमाश की चेकिंग भी कर रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 11.04.2025 को सीपत पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी अपने पुरे पुलिस टीम के साथ सेलर गांव पहूंची सेलर के गुडी चौक में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी जिसमें सेलर गांव के बजरंग कश्यप द्वारा गांव में मोटर सायकल के मोडिफाईड सायलेंशर का उपयोग से गांव में अत्यधिक आवाज से लोगो को परेशानी होना रात में युवा वर्ग का ग्रुप बाजी एवं अवैध शराब बिक्री के बारे में ध्यान आकर्षित किया जिस पर निरीक्षक थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया साथ अवैध शराब बिक्री करने वालो का नाम व स्थान को गोपनिय रूप से बताने का निवेदन किया जिससे प्रभावी कार्यवाही किया जा सके तथा समस्त जनता से पुलिस सहयोगी बनने की अपील की। गांव में युवा वर्ग एवं अन्य गण्मान्य नागरीक उपस्थित थे गाव के पूर्व सरपंच सुरेश भार्गव द्वारा कार्यक्रम के समापन पर कहा की ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि थाना प्रभारी अपने पुरे स्टाफ के साथ गांव पहूंच कर जांच कर रही है लोगो की समस्याएं सुन रही है व निराकरण कर रही है आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में संतोष सिंह ठाकुर , छत्रपाल सिंह , बहोरन दीवान, किशोर सिंह, विनोद कश्यप, उप सरपंच रामरतन केंवट तथा गांव के पंच गण , सउनि शिव सिंह बक्साल, धर्मेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक परमेष्वर सिंह, कौशल वस्त्रकार, महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा उपस्थित थे।

