*तलवार एवं बटनदार चाकू से डराने धमकाने वाले दो बदमाश को सीपत पुलिस के द्वारा किया गिरफ्तार*

प्रेस-नोट
थाना-सीपत जिला-बिलासपुर
दिनांक – 28.06.2025
आम्र्स एक्ट कार्यवाही कर आरोपियो को भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी-
1. मनीष दुबे पिता दिनेश दुबे उम्र 35 साल निवासी देवरी भांठापारा मोहल्ला, जिला बिलासपुर, छ.ग. ।
2. रूपेश कश्यप पिता नारायण प्रसाद कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सेलर, थाना सीपत, जिला बिलासपुर
जप्त – बटनदार चाकू, जंगयुक्त तलवार
विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचना मिला की ग्राम देवरी भाठापारा मोहल्ला में आरोपी मनीष दुबे धारदार जंगयुक्त तलवारनुमा चाकू पकडा हुआ है और लहरा कर गाली गलौच कर रहा था एवं गा्रम पंधी राईस मिल के पास आरोपी रूपेश कश्यप निवासी सेलर के द्वारा बटनदार चाकू लेकर लोगो लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना प्रभारी सीपत के द्वारा आरोपी को पकडने के निर्देष पर घटना स्थल रवाना किया गया आरोपी को घेरा बंदी कर पकडा कर थाना लाया गया एवं आरोपियो से एक नग धारदार जंगयुक्त तलवार एवं एक नग बटनदार चाकू को जप्त किया गया है। उक्त आरोपियो के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में तत्कालिन थाना प्रभारी स0उ0नि0 सहेत्तर कुर्रे, प्र आरक्षक कौशल प्रसाद, प्रफुल्ल सिह, जयपाल बंजारे, मनहरण सिंह, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा, रामचंद्र उईके का विशेष योगदान रहा।

