थाना सिमगा एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिमगा नगर में मादक पदार्थ प्रतिबंधित कैप्सूल बिक्री का किया गया भांडा फोड़

थाना सिमगा एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिमगा नगर में मादक पदार्थ प्रतिबंधित कैप्सूल बिक्री का किया गया भांडा फोड़
● आरोपियों से ₹9314 कीमत मूल्य का कुल 1433 नग मादक पदार्थ प्रतिबंधित कैप्सूल किया गया बरामद
● प्रतिबंधित कैप्सूल बिक्री में इस्तेमाल एक एक्टिवा वाहन भी किया गया जप्त
मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी
01 एजाज खान पिता अहमद खान उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र. 01 सिमगा थाना सिमगा 02. मोहम्मद अल्ताफ कुरैशी पिता वली मोहम्मद कुरैशी उम्र 26 साल निवासी शंकर नगर सिमगा थाना सिमगा द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ प्रतिबंधित कैप्सूल रखकर बिक्री कर रहा है। आरोपी के कब्जे से संयुक्त रूप से रखे एक सफेद कलर के बोरी वाली झोला में SPAS-TRANCAN PLUS Capsules 09 डिब्बा प्रत्येक डिब्बा में 144 नग कैप्सुल B.No. CBC-0536/22 MFG. 08/22 EXP. 07/2024 M.R.P. Rs 52.00 PER 8 CAPSULS एवं एक खुला डिब्बा 137 नग कैप्सूल B.No. CBC-0878/22 MFG. 12/22 EXP. 11/2024 M.R.P. Rs 52.00 PER 8 CAPSULS रखा होना पाया गया कुल 1433 नग कैप्सुल कीमती ₹9314 को गवाहनों के समक्ष मुताबीक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
आरोपीगण 01 एजाज खान 02. मोहम्मद अल्ताफ कुरैशी को पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, जो अपने-अपने मेमोरण्डम कथन में बताये कि एक्टीवा वाहन क्र. CG22 M 4731 को तिल्दा ओव्हर ब्रीज के पास खडी कर SPAS-TRANCAN PLUS Capsules को बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। आरोपी एजाज खान के कब्जे से एक्टीवा वाहन क्र CG22 M 4731 कीमती ₹40,000 को भघ मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 21(B) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण एजाज खान एवं मोहम्मद कुरैशी को विधिवत मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक चितराम ठाकुर, ठाकुर प्रधान आरक्षक चंद्रभान पाण्डेय, आरक्षक राजेंद्र ठाकुर एवं साइबर सेल बलौदाबाजार से आरक्षक कुमार जायसवाल एवं सूरज राजपूत का विशेष योगदान रहा है।

