*देवव्रत ताम्रकार पिता श्री रामकृष्ण ताम्रकार ग्राम रानीतरई पाटन जिला दुर्ग रामनवमी श्री रामजन्म उत्सव पर श्री राम जी की चित्र पिपल के पत्ते मे अपनी कल को प्रदशीत किया*

देवव्रत ताम्रकार पिता श्री रामकृष्ण ताम्रकार
ग्राम रानीतरई पाटन जिला दुर्ग
रामनवमी श्री रामजन्म उत्सव पर श्री राम जी की चित्र पिपल के पत्ते मे अपनी कल को प्रदशीत किया
*हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्री रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है*
श्री रामनवमी भगवान श्री विष्णु के सातवें अवतार श्री राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन अयोध्या, कोसल में राजा दशरथ और रानी कौशल्या जी के यहा श्री राम चन्द्र का जन्म हुआ था

