*निजात अभियान केप्रतिबंधित दवाई बिक्री वाले की धरपकड़ कार्रवाई*

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) की ओर से जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने करने के लिए “निजात अभियान के कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना क्षेत्र में अवैध शराब / गांजा / प्रतिबंधित दवाई बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए मुखबीर तैनात किया गया है। घटनाक्रम यह है कि दिनांक 5 अप्रैल को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि चिंगराजपारा नाला के पास सुलभ शौचालय के सामने तीन व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित इंजेक्शन अवैध रूप से रख कर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं । मिली सूचना से अति. अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी. (सरकंडा) पूजा कुमार को अवगत कराया गया और उनके निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा निरी. फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर चिंगराजपारा नाला के पास सुलभ शौचालय के सामने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ किया। आरोपियों ने अपना–अपना नाम मनोज कुमार मिरी निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, अरविंद मोहले निवासी दलदलिहापारा सकरी, शैलेन्द्र निर्मलकर उर्फ चिन्टू निवासी विष्णु किराना स्टोर के पास सूर्या चौक चिंगराजपारा सरकण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन (BUPRENORPHINE INJECTION IP IUPRINE) कुल 122 नग तथा बिक्री रकम 850/- रू. जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, संजीव जांगड़े, का विशेष योगदान रहा।

