*ईद पर नमाज अदा कर मांगी भाईचारे और खुशहाली की दुआ,*

ईद पर नमाज अदा कर मांगी भाईचारे और खुशहाली की दुआ,
बिलासपुर /बिलासपुर समेत पूरे जिले में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लुतरा शरीफ में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। ईदगाह में शनिवार सुबह 08:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। यहां हजारों लोग जुटे। ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। यहां शाही इमाम नुरानी मस्जिद हाजी हाफीज अशरफी ने नमाज अदा कराई। इससे पहले शाही नुरानी मस्जिद में सुबह 8:30 बजे नमाज हुई। नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह रहा है।
मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ के सदर हाजी अब्दुल करीम बेग ने अपील करते हुए कहा कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे। लोगों में खुशियां बांटने का नाम ईद है। इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्योहार है। उन्होंने कहा कि ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा की खातिर इबादत करें।
पुरे देश में शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जा रही है. सुबह से ही मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए रोजेदार नमाजी जुटने लगे. लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. 21 अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है. इसी महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है.
ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है. मान्यता है कि पवित्र कुरान रमजान महीने में ही पहली बार उतारी गई थी. पैगम्बर मोहम्मद के मक्का से जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ. कहा जाता है कि बद्र की लड़ाई में जीत की खुशी में पैगंबर ने सभी का मुंह मीठा करवाया था. इस दिन को आम बोलचाल की भाषा में मीठी ईद भी कहते हैं. ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है और घर पर भी जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं.
ईस मौके पर हजारो की संख्य मे मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे बाद नमाज ईद के कब्रिस्तान गुलशन ई मदीना में फातिहा पढ़कर मरहुमो कह मे अल्लाह से दुआएं मांगी गई वही दरगाह शहंशाह छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह मैं दुरुद ओ सलाम के बाद मुल्क के अमन चैन की दुआएं मांगी गई इस मौके पर मुस्लिम समुदाय सहित मुस्लिम जमात लूतरा शरीफ के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे

