*मुडपार के ग्रामीणों द्वारा कराया जा रहा रेत का अवैध खनन व परिवहन*

मुडपार के ही युवक द्वारा कराया जा रहा रेत का अवैध खनन व परिवहन

सीपत : सीपत तहसील के ग्राम पंचायत मुडपार स्थित नीलागर नदी से बिना रायल्टी पर्ची के सैकड़ो ट्रेक्टर रेत का धडल्ले से खनन व परिवहन किया जा रहा है, खनन माफिया को संरक्षण देने वाला भी ग्राम मुडपार का ही युवक है जो सीपत थाने से अनुमति लेकर रेत खनन व परिवहन करने का दंभ भरता है वही इस मामले में जब सीपत तहसीलदार से चर्चा की गई तो उन्होंने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को जांच प्रतिदेवन बनाने के निर्देश दिए तथा पटवारी द्वारा जांच के पश्चात् कार्यवाही का भी आश्वासन दिया है|

ग्राम पंचायत मुडपार से लगे नीलागर नदी के रेत घाट से 24 घटे रेत का अवैध परिवहन व खनन किया जा रहा है, अवैध खनन व परिवहन ग्राम के ही रिंकू जायसवाल नामक युवक द्वारा कराया जा रहा है| ग्रामीणों की माने तो रिंकू जायसवाल बिना रायल्टी पर्ची के रोजाना 40 से 50 ट्रेक्टर रेत का खनन व परिवहन करा रहा है जिसके एवज में प्रति ट्रेक्टर 4 से 5 सौ की वसूली की जा रही है वही इस कार्य का विरोध करने पर रिंकू जायसवाल द्वारा यह भी धमकी दिया जाता है कि सीपत थाने से मुझे अनुमति है इसलिए कोई भी शिकायत करने पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं होगी| रेत का अवैध परिवहन व खनन के सम्बन्ध में जब सीपत तहसीलदार को जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए पटवारी को जांच के निर्देश दिए तथा पटवारी द्वारा रेत का अवैध खनन व परिवहन की जांच प्रतिवेदन उपरांत कार्यवाही का भी आश्वासन दिया है|

“मुडपार के रेत घाट से अवैध खनन व परिवहन की जानकारी सामने आई है जिसमे रिंकू जायसवाल द्वारा रेत परिवहन की शिकायत मिली है, इस मामले में पटवारी को जांच के निर्देश दिए है, जांच प्रतिवेदन मिलने के उपरांत एसडीएम को कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन दिया जाएगा निश्चित रूप से खनिज माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी”|

माया अंचल. तहसीलदार, सीपत

error: Content is protected !!