*गंगा सप्तमी:-27 अप्रैल*

गंगा सप्तमी:-27 अप्रैल
ब्रह्माजी ने अपने कमंडल से गंगा की धारा छोड़ी और शिवजी ने गंगा की धारा को अपनी जटाओं में समेट लिया।
वैशाख शुक्ल सप्तमी को मां गंगा ने भगवान शिव की जटाओं में प्रवेश किया था।
इसी दिन गंगा सप्तमी मनाई जाती है।
इसके बाद 32 दिनों तक गंगा शिव की जटाओं में विचरण करती रहीं…देवव्रत ताम्रकार पिता श्री रामकृष्ण ताम्रकार
ग्राम रानीतरई पाटन जिला दुर्ग

