*सीपत में हुआ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ महापुराण कथा प्रारंभ*

सीपत में हुआ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ महापुराण कथा प्रारंभ
कलश यात्रा का आरती बैंड बाजे, फटाखो के स्वागत
हजारों की संख्या में शामिल हुई ग्राम की बच्चे महिलाएं
सीपत,,,, सीपत नगर में नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ कलश यात्रा की शुरुआत कथा स्थल से बजरंगबली मंदिर होते हुए मातेश्वरी मंदिर से श्रीप्तेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कलश यात्रा के साथ बैंड बाजे पटाखे और महाआरती जगह-जगह पूजन कर झांकी निकालकर की गई l इस विशाल कलश यात्रा में महिलाएं बच्चे सहित काफी संख्या में शामिल हुए और कथा का शुभारंभ पंडित राजकुमार शर्मा जी एवं भूपेंद्र शर्मा जी के सुमधुर वचन से मंत्रोच्चार के साथ शुरू की गई l कथा में समस्त सीपत ग्राम वासियों का सहयोग के साथ प्रतिदिन विशेष आकर्षक झांकियों , प्रतिदिन महाआरती पूजन भंडारा के साथ होगी l

