*बिलासपुर जिला अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ को संयोजक मीना आदिल ने महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष सीमा रितेश जी से मुलाकात*

बिलासपुर जिला अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ को संयोजक मीना आदिल ने महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष सीमा रितेश जी से मुलाकात

मस्तूरी:- /   मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री मीना आदिल जिला ग्रामीण अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती सीमा बृजेश जी से मिलकर उनका हालचाल पूछते हुए उनके पिताजी जिनका देहांत कुछ दिन पहले हो गई ईश्वर उनकी आत्मा शांति प्रदान करें परिजनों चर्चा करते हुए दुख व्यक्त किए और आगामी चुनाव में बिलासपुर संभाग एवं मस्तूरी विधानसभा अनुसूचित जाति रिजर्व सीट को लेकर चर्चा करते हुए महिलाओं को एकजुट कर पुनः कांग्रेस का सरकार लाने एवं लोगों को एक होकर एकता से काम करने और ब्लॉक में जून से लेकर क्षेत्र में डोर टू डोर महिला मतदाताओं से इस पार्टी के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र मैं विधायक बनाने क्षेत्र के विकास के लिए पुणे कांग्रेस की सरकार लाने जमीनी स्तर की महिला कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर लोगों के साथ महिलाओं को एक साथ टीम बनाकर टीम काम करने की बात करते हुए आगामी 23 तारीख को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जी श्रीमती फूलों देवी नेताम बिलासपुर आगमन हो रहा है उस दिन महिलाओं की बातों को प्रदेश अध्यक्ष के पास किस प्रकार रखना है महिलाओं को ब्लॉक से लेकर जॉन बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करो पार्टी की महत्वपूर्ण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने मैं कार्यरत रहकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की महिला कार्यकर्ताओं से करने की कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बातों की चर्चा करते हुए हमारे काका आदरणीय भूपेश बघेल जी एवं कांग्रेस सरकार को पुनः छत्तीसगढ़ में लाने का पर चर्चा किया गया

error: Content is protected !!