*हरदी बाजार थाना क्षेत्र ग्राम चोढा बरहामुड़ा मार्ग बने तालाब में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के अंदर दब जाने का कारण ड्राइवर की मौत घटना कल शाम करीब 7 बजे की*

बिग ब्रेकिंग

नोनबिर्रा÷ हरदी बाजार थाना क्षेत्र ग्राम चोढा बरहामुड़ा मार्ग बने तालाब में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के अंदर दब जाने का कारण ड्राइवर की मौत घटना कल शाम करीब 7 बजे की है जानकारी अनुसार चोढा आश्रित ग्राम छिंदपानी निवासी रामप्रकाश गोड़ उम्र 30 वर्ष पिता भुखन सिंह गोड़ जो ट्रैक्टर चलाने का काम करता था ग्राम में ही अन्य स्थान पर तलाब सुंदरीकरण कार्य चल रहा है जिसमें ट्रैक्टर से मिट्टी डम का कार्य कर रहा कम खत्म करने के पश्चात घर जाने वक्त यह घटना हुई है यह घटना ओवर स्पीड होने के वजह से होने का अनुमान लगाया जा रहा है पूरी घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई द्वारा बताया वही परिजन द्वारा हरदी बाजार थाना में सूचना देने गए है ।।

error: Content is protected !!