*-शिविर का अंतिमचरण 27 से 29 मई तक आधार कार्ड अपडेशन/आयुष्मन कार्ड बनवाने शिविर:*

-शिविर का अंतिमचरण 27 से 29 मई तक आधार कार्ड अपडेशन/आयुष्मन कार्ड बनवाने शिविर:
आधार कार्ड अपडेशन/आयुष्मन कार्ड वार्ड क्रमांक 51 से लेकर वार्ड 60 तक 4 स्थानों में 9 वार्डो के लिये
दुर्ग। 26 मई/ नगर पालिक निगम द्वारा लगातार वार्डो में तिथिवार दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर अंतिम 29 मई 23 तक आयोजित होगा।आज दिनाँक 27 से 29 मई को दो दिवसीय चार स्थानों में आधार कार्ड/आयुष्मन कार्ड अपडेट शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 51,52 शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी तालाब के किनारे वार्ड 53,54 व 55 शासकीय प्राथ.शाला पोटियकला सुलभ शौचालय के सामने वार्ड 57,58 शास.प्राथ.शाला उरला के अलावा 59 और 60 शास.प्राथ.शाला कातुलबोर्ड में अंतिम शिविर लगाया जाएगा,यदि आप ने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है वह अपना आधार कार्ड जल्द ही अपडेट करा लें। ताकि उन्हें इस आधार पर अन्य दस्तावेजों को बनाने में सहूलियत हो एवं दिक्कतों का सामना न करना पड़े। *महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर* ने शहर सभी हितग्राहियों से जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष से अधिक समय तक आधार अपडेट नहीं हुआ है, उनको डाक्यूमेंट अपडेट के लिए निगम द्वारा लगाए गये आधार शिविर का लाभ लेते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील की है ताकि योजनाओं व सुविधाओं का लाभ निर्बाद रूप से मिलता रहे।उन्होंने कहा कि हितग्राही अपने निकटतम वार्ड शिविर में और आधार सेवा केंद्र में डॉक्युमेंट पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फ़ोटो आयुष्मानकार्ड,श्रम कार्ड इत्यादि लेकर अपना आधार डॉक्युमेंट अपडेट करवा सकते हैं और भविष्य में आधार से सम्बंधित किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सकता है। जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

