*खोमिन सेवक राम साहू ने जीवन बीमा सेक्टर में टार्गेट से चार गुणा ज़्यादा कार्य कर छत्तीसगढ़ में अपने था अपने गांव के साथ रायपुर ब्रांच का नाम रोषण किया*

रायपुर / सुहेला के पास एक छोटे से गाँव रानीजरौद ग्राम पंचायत के रहने वाली खोमिन – सेवक राम साहू दिसम्बर 2022 में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार के परीक्षा जो भारत सरकार के नियमानुसार IRDA द्वारा जाता है जिसमे फस्ट डिवीजन पर पास होकर मात्र 06 महीने में ही अपने टारगेट से चार गुना अधिक कार्य कर अपने तथा गांव रानीजरौद का नाम के साथ रायपुर ब्रांच का नाम रोषण किये जिसके लिये , उनके मैनेजर श्री दास जी साहू , सीनियर मैनेजर श्री आनंद जैन , ब्रांच मैनेजर आदर्णीय अभय कुमार सिंह , एरिया मैनेजर श्री विकास वर्मा साहब सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी जी , विद्या भूषण शुक्ला जी , सुरेंद्र शर्मा जी , पूर्व विधायक जनक राम वर्मा जी , जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा जी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर जी , ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुहेला के अध्यक्ष व सरपंच संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा जी , किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नवीन वर्मा जी सहित *सैकड़ो लोगो ने खोमिन – सेवक राम साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।*

