*_मस्तूरी विधानसभा का शहरी वार्ड देवरीखुर्द जहां छ.ग. सरकार द्वारा करोड़ो रूपये का विकास कार्यों की सौगात दी गई है। इसके भूमि-पूजन कार्यक्रम में डॉ प्रेमचंद जायसी हुए : विशेष आमंत्रित_*

देवरीखुर्द ■ मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर का वार्ड क्रमांक 42 (देवरीखुर्द) शामिल है। विकास के लिए देवरीखुर्द मे विभिन्न प्रकार के कार्यों हेतु 1 करोड़ 52 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं । स्वीकृत राशि से अब निर्माण कार्य चालू होना है जिसका भूमि पूजन का कार्यक्रम 23 जून देवरीखुर्द में रखा गया था। कार्यक्रम में नगरनिगम बिलासपुर का माननीय महापौर श्री रामशरण यादव जी प्रमुख रूप से आमंत्रित थे । वहीं छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी जी को भी विशेष आमंत्रण था। संबंधित वार्ड के पार्षदद्वय श्री लक्ष्मी यादव जी व श्री परदेशी राज जी की भी उपस्थिति बतौर कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप मे रही है।
छत्तीसगढ़ शासन मे विकास कार्यों की सौगात देवरीखुर्द को मिला है, संपूर्ण देवरीखुर्द वासी विकास कार्यों से अभिभूत है एवं सभी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का आभार माना और उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार भरोसे की सरकार है, पहली बार लगा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सरकार है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस साल 2023 के चुनाव में फिर से भारी जनादेश लेकर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है।
आज के कार्यक्रम में डा प्रेमचंद जायसी जी को विशेष आमंत्रित किया जाना देवरीखुर्द के लिए चर्चा का विषय है। इसलिए कि डाक्टर जायसी मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवारों में से एक ससक्त दावेदार भी है।
सेवा जतन सरोकार !
जय हो जय छत्तीसगढ़ सरकार!!

