*रानी दुर्गावती के 459वे बलिदान दिवस में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पहुँचे वरिष्ठ कोंग्रेस नेता जयंत मनहर।*

बिलासपुर सरकंडा अशोक नगर स्थित गोंडवाना भवन में गोंड भूमकाल और सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वाधान में महारानी दुर्गावती जी के 459वे बलिदान दिवस को, मातृ शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। उस्लापुर ओवर ब्रिज का नामकरण रानी दुर्गावती जी के नाम पर किया गया है, जहाँ उनकी पूजा अर्चना की गई। इसके बाद बाइक रैली निकाली गई। उस्लापुर से रैली देवकीनंदन चौक पहुंची जहाँ रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात देवकीनंदन चौक से रैली सीधे मुख्य कार्यक्रम स्थल गोंडवाना भवन पहुंची। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी दलाई नायक जी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना हॉस्पिटल के संचालक डॉ. चंद्रशेखर उइके जी द्वारा किया गया। अतिथियों में प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रभाग श्रीमती वंदना उइके, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मस्तूरी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंत मनहर, डॉ. सुजाता नायक तथा मस्तूरी जनपद अध्यक्ष रामनारायण राठौर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रधान, महासचिव राजीव ध्रुव, जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सियाराम नेताम, कोषाध्यक्ष धनेश्वर नेताम, संरक्षक डी पी भूपाल, पी एस पट्टा, डी पी ठाकुर, के एस ठाकुर, देवसिंह पोरते, शशि ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वरी जगत तथा सभी सामाजिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!