राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह, सीएम बघेल भी हुए शामिल, मास्क लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रायपुर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय मौन सत्याग्रह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में शुरू हो गया. सत्याग्रह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्री और विधायक मुंह पर काली पट्टी बांधकर शामिल हुए.
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने कांग्रेस प्रदेश में मौन सत्याग्रह करेगी. राहुल गांधी सत्य की राह के निडर यात्री हैं. वह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे. गुजरात हाईकोर्ट का फैसला निराशाजनक जरूर है मगर अप्रत्याशित नहीं है. कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. कांग्रेस को विश्वास है कि न्यायपालिका सत्य का साथ देगी. अहंकारी सत्ता को अंत में एक कड़ा जवाब मिलेगा.
वहीं, प्रदेश में पहली बार राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर बूथ में सत्याग्रह कर रहे हैं. कांग्रेस के बूथ चलो अभियान में मौन सत्याग्रह को शामिल कर लिया गया है. हर बूथ में जिला स्तरीय पदाधिकारी, युवक कांग्रेस और एनएसयूआइ के जिला पदाधिकारी शामिल हुए. मौन सत्याग्रह में शामिल होने के लिए कुमारी सैलजा बुधवार को रायपुर पहुंची.
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि राहुल गांधी के डिसक्वालीफिकेशन के विरोध में सत्याग्रह करने जा रहे हैं. गुजरात हाईकोर्ट का फैसला आया है. देश में पहली बार ऐसा हो रहा है. जब निंदा करने के लिए 2 साल की सजा होती है. सदन से निष्कासित किया जाता है. गुजरात हाईकोर्ट से फैसला आया है. इसलिए हम गुजरात पर जोर लगा रहे हैं. कानून पर हमें पूरा विश्वास है. कानूनी प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी.
इसके साथ ही रंजीत रंजन ने पीएम मोदी के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं. अपने पार्टी का प्रचार करने जाते हैं. कर्नाटक और हिमाचल के रिजल्ट के बाद 5 प्रदेशों के चुनाव हैं. लोगों का रुख नजर आ रहा है. उससे बीजेपी का जाना तय है. विपक्ष में भ्रष्टाचारी और भाजपा में आते हैं तो वॉशिंग मशीन से धूल जाते हैं. एनसीपी महाराष्ट्र भी यही है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के रिपीट होने की बात कही.
कांग्रेस नेताओं ने किया मौन सत्याग्रह, मुंह पर बांधी काली पट्टी
कांग्रेस ने बुधवार को रायपुर में 1 दिन का मौन प्रदर्शन किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरक़ाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव समेत सभी मंत्री और संगठन के शीर्ष नेता मौजूद रहे.
मौन प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, किस देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. जनता की आवाज बुलंद करने वाले लोगों की आवाज बंद करने की कोशिश की जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और सुबह 10 बजे से करीब चार बजे तक खामोशी के साथ बैठे रहे. मुख्यमंत्री ने इस मसले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें पूछता कौन है. उन्होंने कहा कि अरुण साव को अपना ज्ञान वर्धन कर लेना चाहिए. मोदी सरनेम वाले लिखने वाले लोग कई जातियों और धर्म में हैं.
उक्त कार्यक्रम में गरियाबंद जिले से भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, मो. हाफिज खान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, रामसिंग ध्रुव, हरिश देवांगन, मो. असगर खान, धर्मेंद्र निषाद, लकेश्वर ध्रुव, तपेश्वर ठाकुर, हेमंत साहू, सोहन ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव, मुकेश निषाद, राकेश ध्रुव, लोम सिंग, परमेश्वर, दिगम, महेन्द्र, डोमार ध्रुव, राजू निषाद, मोतीलाल ठाकुर, भावेश सिन्हा, राजाराम राज ठाकुर, योगेश समेत बहुत से कार्यकर्ता मौजूद थे.
बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं गुजरात हाईकोर्ट ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने भी राहुल को राहत नहीं दी है. बता दें कि सेशन कोर्ट से राहत न मिलने के बाद राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में अपील की थी.
जैसे महात्मा गांधी से अंग्रेज डरते थे, वैसे ही राहुल गांधी से भाजपा डरती है- छत्तीसगढ़ कांग्रेस
गौरतलब है कि इससे पहले 7 जुलाई को जब कोर्ट का फैसला आया था तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता रायपुर के अंबेडकर चौक पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान सीएम बघेल ने कहा था कि, अंग्रेज केवल महात्मा गांधी से डरते थे. बीजेपी राहुल गांधी से डर रही है.
बेंगलूरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया और उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के साथ राज्य के कई मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के के विरोध में यहां मौन सत्याग्रह किया. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने प्रतीकात्मक रूप से यह बताने के लिए कि बोलने की स्वतंत्रता खतरे में है. अपने मुंह पर काली पट्टी बांधी.

