*भूपेश बघेल जी के सरकार में किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के सुख समृद्धि एवम खुशहाली में वृद्धि हुई है- डॉ जायसी*

मस्तूरी विधानसभा के सीपत परीक्षेत्र में धान उपार्जन केंद्र कुकदा एवं निरतू में किसानों का धान तोल कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रेमचंद जायसी ने कहा जब से छत्तीसगढ़ में माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार बनी है तब से किसानों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली में वृद्धि हुई है, एक तरफ 2500 में धान की कीमत का वादा कर वर्तमान समय में 2640 में धान खरीदा जा रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों एवं महिला समूह के कर्ज माफी के साथ साथ छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार तीजा पोरा को पुनः विकसित किया जा रहा है, अब लगता है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीगढिय़ा की सरकार है, कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए राहुल सोनवानी सभापति जिला पंचायत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, धान का समर्थन मूल्य 25 सो रुपए करने पर केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ कोटे का चावल लेने से मना किया, जिसके कारण छत्तीसगढ़ सरकार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों के धान का भुगतान करने की योजना बनाना पड़ा, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरद दुबे जी, जनपद सदस्य नूर मोहम्मद जी, संतोष भाई जी, मोहन पाटन वार जी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजू सूर्यवंशी जी, मनोहर पात्रे जी, धनी दास जी, घनश्याम नेताम जी, अशोक पांडे जी, धर्मेंद्र पांडे जी, वीरेंद्र लैहर्षण जी रामस्वरूप लैहर्षण जी, व्यास पटेल जी, रामेश्वर साहू एवं क्षेत्रीय किसान ,युवा साथी सैकड़ों की संख्या में उपस्थि हुए!

error: Content is protected !!