*गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर पुण्यतिथि:* (7 मई 1861-7 अगस्त1941)

इनके लिखे दो गीत आज *भारत* और *बांग्लादेश* के राष्ट्रगान
*’जन-गण-मन’*
और
*आमार शोनार बांग्ला’* जन-जन की धड़कन बने हुए हैं
रवीन्द्रनाथ टैगोर एशिया के प्रथम व्यक्ति थे, जिन्हें *नोबल* पुरस्कार(1913) से सम्मानित किया गया था।
1915 में अंग्रेज शासन ने उन्हें *नाइटहुड* की उपाधि से अलंकृत किया था…देवव्रत ताम्रकार पिता श्री रामकृष्ण ताम्रकार
ग्राम रानीतरई पाटन जिला दुर्ग

