*बच्चों को सर्दी या बुखार का घरेलू इलाज*–

सर्दियों में अक्सर बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। जब कभी बच्चों को सर्दी या बुखार हो जाय तब नीचे बताये गए नुस्खों का प्रयोग किया जा सकता है।
1.दो-तीन तुलसी के पत्ते और छोटा सा टुकड़ा अदरक को सिलबट्टे पर पीस कर मलमल के कपड़े की सहायता से रस निकाल कर 1 चम्मच शहद मिला कर दिन में 2-3 बार देने से सर्दी में आराम मिलता है।
2.लौंग को पानी की बूंदों की सहायता से रगड़ कर उसका पेस्ट माथे पर और नाभि पर लगाना चाहिए।
3.एक कप पानी में चार-पाँच तुलसी के पत्ते और एक टुकड़ा अदरक ड़ाल कर उबाल लें पानी की आधी मात्रा रह जाने पर उसमें एक चम्मच गुड़ ड़ाल कर उबाल लें। दिन में दो बार दें। आराम आ जायेगा।
*इनमें से कोई भी नुस्खा अपनाया जा सकता है*।
आर.पी.वर्मा

