विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने ठोकी सिहावा विधानसभा सीट से दावेदारी, ढेर सारे समर्थकों के साथ बेलर ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन

नगरी : सिहावा विधानसभा की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अपना आवेदन अपने ढेर सारे समर्थकों के साथ बेलरगांव के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश प्रजापति को पेश किया. विधायक डॉ. ध्रुव के समर्थक बेलरगांव के बस स्टैण्ड से कांग्रेस पार्टी का नारा लगाते हुए ब्लाक अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे जहां पर ब्लाक अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.

इस दौरान मुख्य रूप से लखन लाल ध्रुव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भानेन्द्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, भूषण साहू ब्लाक अध्यक्ष नगरी, मोहम्मद अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि, अंजोर सिंह निषाद, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस नदीम अली, सविता सोन, प्रदेश सचिव् एन एस यू आई गीतेश साव, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद सोहेल मंसूरी, सिहावा विधानसभा अध्यक्ष सोनू चौहान, एन एस यू आई अध्यक्ष अंकुश देवांगन, प्रेमांशु प्रजापति, सुनाराम ठाकुर, सुरेश कोर्राम, आसकरण पटेल, दुर्गेश समुन्द, नथेलाराम नेताम, राजेन्द्र पुजारी, भीम लहरे, रामसिंह, सजीवन नेताम, वशिष्ट बिसेन, सुनाराम मरकाम, नंदू राम, हरीक लाल समुन्द, शंकर साहू, पिंकी यदु, पंचो बाई, उषा देवांगन, बासन बाई, सत्यम भट्ट, विकास ठाकुर, राम मरकाम ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, सुरेश कोरराम, रामलाल श्रीवास, करण पटेल, सोमेश, मोहम्मद अरमान खान, महेन्द्र कुमार, अमृत नाथ, लोकेश यादव, प्रदीप कौर, गुलशन देवांगन, तेजूराम मरकाम, चेतन सलाम, चैतन्य, भावेश मरकाम, विक्की देवांगन, अरविन्द यादव, कुलदीप देवांगन, किर्तीमान, मोती सेन, नरेला राम नेताम, राजेंद्र पुजारी, भीम लहरी, श्रीराम सिंहनाद, सजीवन नेता, वशिष्ठ जी सेन, सूर्या राम नेताम, मरकाम नंदू रामनाथ, हरी लाल समुंद्र, राधे शंकर साहू, पिंकी यादव, पांचों भाई यादव, सविता सोंग, उषा देवांगन, भाषण भाई देवांगन, सत्यम भट्ट, विकास ठाकुर, सोमेश गुडैसी अरमान खान, महेंद्र कुमार सोनी, अमृत नाथ, लोकेश यादव, प्रदीप कौर, गुलशन देवानंद, तेजू मरकाम ,चेतन सलाम, चैतन्य साहू, भावेश मरकाम, विक्की देवांगन, अरविंद यादव, कुलदीप देवांगन, कीर्तिमान मोती सेन और वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ युवा कांग्रेस और एन एस यू आई के साथी बड़ी तादाद में मौजूद थे.

सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किए जिसमें सर्वप्रथम साहू समाज सामुदायिक भवन सांकरा का भूमिपूजन किए तत्पश्चात बिरगुड़ी में सतनामी समाज रंगमंच, पाईकभाठा में नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया.

इसमें पाईकभाठा के पूर्व उपसरपंच मोहम्मद हनीफ भाई और वीरेन्द्र देवांगन ने कहा कि विधायक के कार्य शैली से प्रभावित होकर एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसान हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर आज मैने कांग्रेस प्रवेश कर रहा हूं. अपना वक्तव्य दिए दोनो को विधायक ने गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। मल्हारी में ठाकुर देव स्थल एवं पटेल सामुदायिक भवन, हीरापुर में रंगमंच, मुकुन्दपुर में सेन समाज सामुदायिक भवन और ध्रुव समाज सामुदायिक भवन आहता निर्माण सम्पन्न हुआ. विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के कार्य कुशलता का प्रशंसा सभी गांवों में किया गया.

उक्त कार्यक्रम में अंजोर सिंह निषाद, अख्तर खान, सविता सोन, मोहम्मद अयुब खान, बल्लूराम, हितेश सोनवानी, हरिक लाल समुन्द, राजेन्द्र पुजारी, दुर्गेश समुंद, वशिष्ट बिसेन, अमृतनाथ, रूपसिंह ध्रुव, बजरंग रात्रे, धनेश महिलांगे, मोहम्मद हफीज खान, मोहन मरकाम, योगिता मरकाम, शैलेन्द्री मरकाम, ग्राम के सरपंच, पंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सिहावा विधानसभा में पिछले साढ़े चार सालों का लेखा जोखा

धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में बसे सिहावा विधानसभा क्षेत्र पिछले साढ़े चार सालों में विकास की नई इमारत लिखी है, सिहावा विधानसभा में भूपेश बघेल सरकार के आते ही विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने क्षेत्र में चहमुखी विकास की गाथा लिख रही है.
सिहावा विधानसभा की 4 साल की उपलब्धि

कुल धान खरीदी 1698129.23 भुगतान 100772.85 लाख राजीव किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों की कर्जमाफी की गई 23960.89 लाख, लाभान्वित किसान 94262
3920.86 लाख, लाभांन्तिव किसान 16632

सांकरा में नवीन विद्युत वितरण केन्द्र की स्थापना किया गया जिसके चलते 41 ग्राम के कुल  8600 उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा मिला. बिजली बिल हॉफ योजना अंतर्गत 95973 उपभोक्ताओं को कुल 9.79 करोड़ की छुट दी गई. कृषि पम्प और जीवन ज्योति अंतर्गत 20420 उपभोक्ताओं के कुल 6.56 करोड़ की छुट किसानों को मिली. सिंचाई कर्ज माफी योजना से 127 ग्रामों के 23416 किसानों का 169.939 लाख रू. का कर्ज माफ किया गया.
सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र अंतर्गत

55 लोगों को इसका फायदा मिल पाया. सामुदायि वन अधिकार मान्यता पत्र 1281 लोगों को इसका फायदा मिल पाया. व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र अंतर्गत 9846 लोग लाभान्वित हुए, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना सिहावा विधानसभा क्षेत्र  के नगरी, एवं मगरलोड में की गई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 7 सड़कों का निर्माण किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

1. मेनरोड से सिंगपुर
2. रानीगांव से मल्हारी सिरसिदा से सिहावा
3. डोगरडुला से राजपुर, परसवानी, बटनहर्रा, घोटगांव
4. सिहावा चर्रा से गढ़डोंगरी
5. मगरर्लोड मेनरोड से बनियातोरा सोनपैरी
6. गट्टासिल्ली से करैहा भनसुली,
7. गटटासिल्ली से गोहाननाला
केन्द्र परिवर्तित नाबार्ड योजना से
12.36 करोड़ से घठुला-पोड़ागांव-बिरनासिल्ली कैम्प तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया.
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से 76 कार्य किए गए. 433.12 लाख रू. से 04 रंगमंच, 5 सामुदायिक भवन, 54 सी.सी. सड़क और 13 अन्य कार्य किए गए.

विधायक निधि से 240 कार्य 1171.82 लाख रू. से 49 रंगमंच, 50 सामुदायिक भवन, 10 सी.सी. सड़क, 41 पानी टेंकर और 68 अन्य कार्य किए गए.

मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण से 116 कार्य 695.70 लाख रू. से  11 रंगमंच, 19 सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया. 23 सी.सी. सड़क, 45 अन्य कार्य
55 नवीन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से 25 कार्य 131.89 लाख रू. की स्वीकृति.

जिला खनिज न्यास निधि से 45 कार्य 97.31 लाख रू. की स्वीकृति, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 05 कार्य 31.58 लाख रू. से विकास कार्य किया गया.

स्कूल शिक्षा मद से 67 निर्माण कार्य हेतु 40862000 लाख रू. की स्वीकृत.

आर.एम.एस.ए. मद से 19 कार्य 182.70 लाख रू से किए गए.

स्वच्छ भारत मिशन योजना से 71 कार्य 179.00 लाख रू. से किया गया.

 नगरीय निकाय में मूलभूत अधोसंरचनाओं का कार्य 463.39 लाख रू से किया गया.

नगर पंचायत नगरी बांधा तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 164. लाख रू की लागत से किया गया.

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से 27 कार्य 231.65 लाख रू. से किया गया.

150 गौठान निर्माण कार्य हेतु 1457.49 लाख रू. की स्वीकृति स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय निर्माण 206 कार्य 608.91 लाख रू. से.
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 240 कार्य 832.32 लाख रू. से उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य.

बगरूमनाला-बरकोन्हा मार्ग पर सोंधूर नदी पर उच्चस्तरीय पुल 737.23 लाख रू. से 2. बगरूमनाला-हितली मार्ग पर सलेरिया नदी पर उच्चस्तरीय पुल 587.28 लाख रू. से 3. रतावा से बिरनासिल्ली मार्ग पर सी.आर.पी.एफ. कैम्प के पास बालका नदी पर उच्चस्तरीय पुल 822.48 लाख रू. से चिंवरी से चारभाठा पहुंच मार्ग पर सलेरिया नदी पर उच्चस्तरीय पुल 652.88 लाख रू. से नवागांव आदिवासीपारा से कट्टीगांव पहुंच मार्ग पर सीतानदी पर उच्चस्तरीय पुल 683.67 लाख रू. से निर्माण कार्य किया गया है.

गोधन न्याय योजना से 38656.70 लाख रू. की गोबर खरीदी का कार्य किया गया. जिसका सीधा फायदा क्षेत्र के महिलाओं और किसानों को मिला.

जनसंपर्क निधि से 341 समूह / संस्था को 22.50 लाख रू. वितरण किया गया. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 475 व्यक्तियों को 80.55 लाख रू. वितरण किया गया.

परियोजना प्रशासक द्वारा आश्रम छात्रावास अधोसंरचनाओं का निर्माण 184.50 लाख रू.की लागत से किया गया.

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा 222 कार्य विभिन्न अधोसंरचनाओं का निर्माण 1228.31 लाख रू. से किया गया.

उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से 405.90 लाख रू. से 6274 हितग्राही लाभान्वित हुए.

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगरी भवन निर्माण कार्य 10 करोड़

 मेघा-सिंगपुर-दुगली मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य 2573.71 लाख रू.

दुधावा-नगरी-बासीन मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य 333.20 लाख रू.

बिरगुड़ी-कसपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 2058.12 लाख

बरबांधा जलाशय बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धार कार्य 1480.86 लाख रू. स्वीकृत.

सिलयारी नदी पर डायवर्सन एवं फुटहामुड़ा नहर निर्माण 7393.57 लाख की स्वीकृति.

गोदला जलाशय का निर्माण कार्य 230.62 लाख की स्वीकृति.

ग्राम सिरौदखुर्द (कांटाकुरींडीह) नाला स्टापडेम कम पुलिया निर्माण हेतु 231.29 लाख की स्वीकृति.
मोहमल्ला जलाशय के बांध और नहरों का जीर्णोद्धार कार्य 225.00 लाख की स्वीकृति.

ग्राम सिरसिदा (रावनसिंघी) बालका नदी पर स्टाफ डेम निर्माण कार्य के लिए 208.55 लाख की स्वीकृति.
बकोरी जलाशय मड़ेली माइनर अपस्ट्रीम डाउनस्ट्रीम केनाल कार्य के लिए 69.59 लाख की स्वीकृति.

लसूनवाही जलाशय, बटनहर्रा जलाशय क्रमांक-01, बटनहर्रा जलाशय क्रमांक-02, भुरसीडोंगरी जलाशय,
डूमरपाली एनीकट मुरूमसिल्ली बांध स्टक्चर एवं विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 1787.77 लाख रू. की स्वीकृति.

सोंदूर जलाशय के प्रदायक नहर आर.डी. 0 मीटर से 15000 मी. तक जीर्णोद्धार और उन्नयन के लिए 3498.44 लाख की स्वीकृति दी गई है.

शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा प्रोजेक्ट के लिए 7180000.00 लाख रू. स्वीकृत किए गए.
मंडी बोर्ड से किसान कुटीर का निर्माण सिहावा, सांकरा, बेलरबाहरा, नगरी, गट्टासिल्ली के लिए 65.55 लाख की स्वीकृति.

हाट बाजार योजनांतर्गत बाजार शेड का निर्माण घुरावड़, बांधा. बुधवारी बाजार नगरी, शनिवारी बाजार नगरी, आमगांव, फरसियां, घठुला, सेमरा, छोटी करेली हेतु 334.76 लाख रू. की स्वीकृति दी गई.

सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर सिंचाई पम्प स्थापना सिंचाई एवं पेयजल के लिए 1456 नग सोलर पम्प की स्थापना, सोलर मिनी मास्क लाईट 29 नग की स्थापना सोलर ड्यूल पम्प स्थापना पेयजल आपूर्ति हेतु 302 नग लाभार्थियों को दिए गए.

इस तरह से सिहावा विधानसभा क्षेत्र में विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने विकास को एक नई रफ्तार दी है. क्षेत्र की जनता भी इन्ही विकास कार्यों से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही विधायक लक्ष्मी ध्रुव के कार्यों की प्रसंशा क्षेत्र की जनता करते नही थक रही. सुदूर वनांचल क्षेत्र होने के साथ साथ सिहावा विधानसभा क्षेत्र नक्सल समस्याओं से भी प्रभावित है. बावजूद इसके विधायक लक्ष्मी ध्रुव क्षेत्र की जनता और ग्रामीणों के हर सुख दुख में शामिल होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. यही वजह है कि सिहावा विधानसभा की जनता एक दफा फिर लक्ष्मी ध्रुव को अपने क्षेत्र के विधायक के तौर पर देखना चाह रही है.

error: Content is protected !!