स्कूली बच्चों ने किया विकासखण्ड शिक्षाधिकारी के कार्यालय का घेराव, मांग पूरी नही होने पर दी 8 सितम्बर को धरना प्रदर्शन और चक्काजाम की चेतावनी

फिंगेश्वर/ गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के ग्राम सिर्रीकला हाई स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, फिंगेश्वर ब्लॉक के हाथों जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंपा है.
विद्यार्थियों ने बताया कि ग्राम व ग्राम पंचायत सिर्रीकला विकासखण्ड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ.ग.) में गणित और अंग्रेजी विषय शिक्षकों की कमी है. पिछले दो साल से शिक्षकों की कमी से जुझ रहें हैं. जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
इस बारे में शाला प्रबंधन समिति और शाला प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर तक आवेदन के जरिए अवगत कराया जा चुका है. लेकिन शिक्षकों की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है. आज सांकेतिक रुप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर के कार्यालय का घेराव कर उनके हाथों पेश ज्ञापन के जरिए विद्यार्थियों ने विनम्रतापूर्वक निवेदन किया है कि 7 सितम्बर 2023 तक शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जाए अन्यथा शिक्षकों की मांग के लिए 8 सितम्बर को धरना प्रदर्शन व जक्काजाम करने के लिए मजबूर होंगे.
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में रेवती रमन साहू, धरमवीर साहू, वासु साहू, झुनेश्वर साहू, दीपक साहू, ईश्वर साहू, आर्यन साहू, युगल किशोर साहू, गजेंद्र साहू, रामदीप साहू, तरुण कुमार टंडन, तिलक राम यादव, धनेंद्र साहू, थानेश्वर साहू, गणेश कुमार, रामराज साहू, दुष्यंत साहू, मनीष कुमार साहू आदि विद्यर्थी और पालकगण और ग्रामीण रेखुराम साहू, दीपकराज, कोमन ध्रुव, कपूर साहू, घासीराम, मन्नू ध्रुव, गुलाब साहू और डिगेश्वर साहू आदि लोग मौजूद थे.
छात्रों की मांगों के समर्थन में आए किसान नेता और आम आदमी पार्टी के सदस्य तेजराम विद्रोही ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है शिक्षा उनकी बुनियादी हक है. दो साल से एक एक स्कूल में शिक्षक की कमी है. जिला प्रशासन मौन साधे हुए हैं. जिसके कारण आज विद्यार्थी अपने अधिकारों के लिए कक्षा छोड़कर शिक्षा विभाग के कार्यालय में आने के लिए मजबूर हुए हैं.

