*निजात अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही । एक मोटर सायकल सहित 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त *

अप.क्र.. 550/2023
धारा 34(2), 59 क आब एक्ट
नाम आरोपी 01. राजकुमार धनुहार पिता सरदेशी राम उम्र 30 साल । 02. रविशंकर धनुहार पिता सरदेशी राम उम्र 23 साल निवासी बाजारपारा सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. |

विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह(भापुसे)जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के तहत् थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थो का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है तथा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग किया जा रहा था दौरान दिनांक 05.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक मो.सा.एच.एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 बीडी 6774 राजकुमार धनुहार ग्राम उडांगी का भारी मात्रा मे देशी महुआ शराब लेकर खम्हरिया लुतरा कि ओर अपने भाई के साथ बिक्री करने लेकर जा रहा हैं जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप. . पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये नंबर के मोटर सायकल वाले को वाहन चेकिंग स्थल पर रोक कर चेक किया तो एक मोटर सायकल मे दो व्यक्ति थे, नाम पता पूछने पर चुलाने वाला अपना नाम राजकुमार धनुहार निवासी धौराकोना उडांगी एवं पीछे बैठा अवैध देशी महुआ शराब की बोरी को पकड़कर रखा दुसरा अपना नाम रविशंकर धनुहार निवासी ग्राम धौराकोना उडांगी थाना सीपत जिला – बिलासपुर (छ. ग.) का होना बताये रविशंकर धनुहार के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4,000 रूपये एवं आरोपी राजकुमार धनुहार से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमाक सीजी 10 बीडी 6774 कीमती 30,000 रूपये को विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को दिनांक 05. 09.2023 के 19.00 व 19.15 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे आज माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया जावेगा ।

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि शिव सिंह बक्साल आर. 1039 धर्मेन्द्र कश्यप, आर. 1187 बबलू बंजारे का सराहनीय योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!