*पचपेड़ी में पशुधन विकास विभाग द्वारा लगाया गया के सी सी शिविर*

सीपत,मस्तुरी विकासखंड के तहसील पचपेड़ी में पशुधन विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय के सी सी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गौपालन के लिये बैंक के माध्यम से 1-3 प्रतिशत ब्याज दरों पर ऋण वितरण हेतु आसपास के ग्रामो से बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित हुए। शिविर में कुल 120 आवेदन पशुपालको द्वारा प्राप्त किये गए। आवेदनों को विभिन्न बैंको में विभाग द्वारा जमा कराया गया। शिविर में विकास खंड के प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया , पशु चिकित्सालय पचपेड़ी प्रभारी डॉ स्मिता साहू, स्टेट बैंक इंडिया पचपेड़ी के शाखा प्रबंधक,एवं सचिन खरे (AVFO) ,पशु औषधालय भटचौरा, लोहर्सी, ओखर, जोंधरा के समस्त (AVFO) संस्था प्रभारी
एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!