*भाई के साथ 75 वर्षीय वृद्ध मां को देखने जा रहे बहन की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 10: 46 बजे नवाडीह चौक सीपत का है। सीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। *

सीपत टीआई नरेश चौहान से मिली जानकारी के अनुसार सकरी बंधवापारा निवासी 55 वर्षीय प्रार्थी दिलहरण साहू पिता रामलाल साहू अपनी स्कूटी सीजी 10 एसी 1537 में अपनी छोटी बहन शशि कुमारी साहू पति समेलाल साहू उम्र 45 वर्ष को लेकर कुली में निवास कर रही अपनी 75 वर्षीय वृद्ध मां रामाबाई को देखने अपने गृहग्राम कुली जा रहे थे। कि सुबह 10:45 बजे सीपत नवाडीह चौक में बलौदा की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एच 7523 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से स्कूटी में पीछे बैठी बहन शशि नीचे गिर गई और ट्रेलर के पहिये के नीचे आकर दब गई। जिससे उसकी सिर सीना हाथ मे चोट गंभीर होने से मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। करीब आधे घंटे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात बाधित रहा। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि मृतिका शशि कुमारी साहू के दो बेटे और एक बेटी है। सीपत पुलिस ने मृतिका के भाई दिलहरण की रिपोर्ट पर ट्रेलर को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

