मैच ही नहीं श्रीलंका का दिल भी जीता, मैन ऑफ द मैच मियां मोहम्मद सिराज ने इनाम की रकम ग्राउंड स्टाफ को दिया तोहफा, हर तरफ हो रही तारीफ
कोलंबो : भारत ने एशिया कप का फाइनल जीत लिया. फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका की टीम को चारों खाने चित कर दिया. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले के असली हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. जिन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को अकेले ही समेट दिया और भारतीय टीम को खिताब जिताया.
बुमराह ने विकेट के मामले में टीम का खाता खोला. इसे आगे बढ़ाने का काम मोहम्मद सिराज ने किया. उन्होंने अपने दूसरी तरफ पारी के चौथे ओवर में चार विकेट ले लिए. श्रीलंकाई बल्लेबाज पिच पर जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह पवेलियन लौट गए. सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डी सिल्वा को एक ही ओवर में आउट कर दिया. इसके बाद अपने तीसरे और पारी के छठे ओवर में दासुन शनाका को आउट कर पांचवीं कामयाबी हासिल कर ली. सिराज ने 10 गेंद के अंदर पांच विकेट ले लिए. सिराज ने पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट कर छठी कामयाबी हासिल की.
बता दें कि सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्राइज के रूप में 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) मिले थे. सिराज ने अपनी यह प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी. यह अवॉर्ड मिलने के दौरान सिराज ने कहा- मेरा मानना है कि इसके असली हकदार ये (ग्राउंड स्टाफ) हैं. इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था.
बता दें कि एशिया कप के दौरान श्रीलंका में खेले गए कई मैचों में बारिश हुई. ऐसे में मैदान और पिच क्यूरेटर्स की अहम भूमिका रही. इन सभी लोगों को 42 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.
श्रीलंका के टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 50 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए कुछ ओवरों में मैच जीत लिया. श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई. मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट झटक कर श्रीलंकाई टीम की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी.
मोहम्मद सिराज सिराज ने पूरे मैच में 6 विकेट लिए वही जसप्रीत बुमराह को एक और हार्दिक पांड्या को तीन विकेट मिला बचा हुआ काम ईशान किशन और शुभमन गिल ने पूरा कर दिया और एक तरफा मुकाबले में भारत को आसानी से जीत दिला दिया. मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले सिराज को मैंन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं पूरे एशिया कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज ने एक मेडन ओवर भी निकाला. हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट लिए.
एशिया कप जीतने पर मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई, कहा – एकजुटता से मिलकर लड़ेंगे तो भला भारत (INDIA) को कौन हरा सकता है?
रायपुर : इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि- सब अपने अपने हिस्से का प्रयास करेंगे. एकजुटता से मिलकर लड़ेंगे तो भला भारत (INDIA) को कौन हरा सकता है? एशिया कप विजय की सभी देशवासियों को ढेर सारी बधाई. आप सभी खिलाड़ियों को सलाम. आप सबने हम सबको गौरव का अविस्मरणीय पल दिया है. जय हो.
मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय
मौहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1992 को हैदराबाद के एक गरीब परिवार में हुआ. उनके पिता गौस मौहम्मद एक ऑटो रिक्शा चालक थे. उनकी मां शबाना बेगम हाउस वाइफ है और गऱीबी के कारण दूसरे के घरों में काम करती थी. आर्थिक तंगी के बावजूद सिराज के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं था. लेकिन उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. जिसे सिराज ने अपनी मेहनत से पूरा किया और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया.
सिराज ने सात साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. शुरुआत में वो टेनिस की गेंद से खेलते थे. 2015 में पहली बार उन्होंने लेदर की गेंद से क्रिकेट खेला. और क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित करने में कामयाब रहे.
हैदराबाद की U19 टीम के बाद उन्होंने सीनियर और फिर रणजी टीम में जगह बनाई. लेकिन इसके लिए उनको काफी संघर्ष करना पड़ा. ऑटो ड्राइवर पिता के सपने को बेटे ने पूरा कर दिखाया.और उनके परिवार में एकलौते कमाने वाले थे.
सिराज को क्रिकेटर बनाने के लिए वो उन्हें रोज 100 रूपये देते थे. जिससे सिराज अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाते थे. और क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे. उस वक्त उनके पास प्लेटिना बाइक हुआ करती थी.