*मस्तुरी में रहा है बाहरी प्रत्याशियों का इतिहास, स्थानीय होने का दंभ भरने वाले कई दावेदार भी है बाहरी*

मस्तुरी

विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से बाहरी व स्थानीय दावेदारों के बीच मचा है घमासान
कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने तथा विवादित चेहरे भी कर रहे टिकिट की दावेदारी
कांग्रेस के दावेदार भाजपा विधायक के बलबूते जिला पंचायत में है पदासीन
मस्तुरी से लगे जांजगीर जिले में सालो राजनिति कर मस्तुरी का स्थानीय निवासी होने का भर रहे दंभ

मस्तुरी : विधानसभा मस्तुरी सीट पर पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता और पूर्व में दूसरे दलों से आए नेता आस लगाए बैठे हैं। ज्यादातर नेता व पदाधिकारियां अपने टिकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। सभी माहौल भांपने की कोशिश में लगे हैं।अभी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैँ।ऐसे में लगता है कि टिकट क्लीयर होने के बाद वह दूसरी जगह अपना भविष्य जरूर झांकने का प्रयास करेंगे। प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुआ भी नही और अभी से संकल्प शिविर की धज्जियां उठती साफ नजरों से दिखाई दे रही है संकल्प शिविर जयरामनगर में माननीय छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के सामने सभी दावेदारो ने संकल्प लिया था कि कांग्रेस पार्टी जिस किसी भी को विधानसभा में टिकट देगा हम सब मिलकर साथ देंगे और विधानसभा मस्तुरी में कांग्रेस का विधायक बनाऐंगे।

अब सभी दावेदार मिलकर वे कांग्रेस पार्टी में ही गुटबाजी कर अपनी ताकत लगा रहे हैं।एक दूसरे का पत्ता साफ करने और अपनी गोंटी फिट करने में लगे हैं।हाल में ही विधानसभा मस्तुरी के दावेदारो ने नगर पंचायत मल्हार में जमवाड़ा लगाया हुआ था ,हर किसी के अपने अपने दावे थे ।उनके इस जमवाड़ा के मुड को देखते हुए से लगता कि कही वे कांग्रेस पार्टी के विरोध में जमवाड़ा कर गुटबाजी कर विरोध के मुड में तो नही हैं उनके मुड को देखते हुए भविष्य में इनकी संभावना को नाकारा नही जा सकता। विधानसभा मस्तुरी में पूर्व ,नवीन के साथ कुछ कांग्रेस के पुराने सिपहसालार नेता मस्तुरी सीट की दावेदारी कर रहे हैं पार्टी किसे टिकट देगी किसका पत्ता साफ होगा देखना दिलचस्प होगा। कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनावों में केवल जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिए जाएंगे ।टिकट बांटने में जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार ही सबसे बडा मापदंड होगा।

Check Also
Close
error: Content is protected !!