*® दुर्ग शहर विधानसभा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
दुर्ग, 23 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 0788-2322009 के संचालन हेतु स्टेनोटायपिस्ट जिला कार्यालय दुर्ग श्री मनोहर गोस्वामी की ड्युटी लगाई गई है।