® अभनपुर भाजपा प्रत्यासी इंद्र कुमार साहू के नामांकन जांच को गलत जानकारी देने एवं महत्वपूर्ण तथ्य को छिपाये जाने की बड़ी शिकायत मिलने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने रोक लगा दी है

रायपुर/ *अभनपुर के भाजपा प्रत्यासी इंद्र कुमार साहू ने विधानसभा चुनाव के लिये अपना नामांकन निवार्चन अधिकारी के पास जब जमा किये तो बहुत सारा जानकारी छिपाते हुये , गलत जानकारी देने के कारण इंद्र कुमार साहू के नामांकन के जांच में रोक लगाते हुये 03 बजे तक अपना एडवोकेट के साथ उपस्थित होकर जवाब पेश करने को कहा गया है। 03 बजे के बाद दोनों पक्षों के एडवोकेट को सुनने के बाद निर्वाचन अधिकारी अपने निर्णय सुनायेंगे*
*जानकर सूत्रों का कहना है ,कि निर्वाचन अधिकारी इंद्र कुमार साहू का आवेदन पत्र के जांच पश्चात नामांकन पत्र के निरस्त करना तय माना जा रहा है*

error: Content is protected !!