भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है, तीसरे दिन स्टम्प के समय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए है, शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव तीन रन पर नाबाद लौटे हैं | भारत के दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने ने शानदार बैटिंग करते हुए 133 गेंदो पर 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए |भारत ने पहली पारी मे 445 रन बनाए थे, भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त मिली | इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी | भारत की कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है |®