तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच मे भारत ने इंग्लैंड को रिकॉर्ड 434 रन से हराया

भारत ने दूसरी पारी मे यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरा शतक के बदोलत 4 विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी व इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया | इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 122 रन पर सिमट गई व मैच 434 रनों से हार गई | पांच मैचों की सीरीज मे भारत 2-1 से आगे हो गई है | भारत के आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के दूसरी पारी मे 5 विकेट लिए व मेन आफ दि मैच बने |®

error: Content is protected !!