डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ के ब्रांड एम्बेसडर नामित
पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ भगवान विष्णु के अष्टम अवतार भगवान श्री कृष्ण एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म स्थली मथुरा में हिन्दी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार को समर्पित आई एस ओ प्रमाणित , नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय , भारत सरकार में पंजीकृत एक वैधानिक संस्था है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ ने देश में सर्वप्रथम हिन्दी लेखकों , रचनाकारों, साहित्यकारों एवं हिन्दी लेखन में रुचि रखने वाले साहित्य मनीषियों को प्रोत्साहित करने हेतु सारस्वत सम्मान , साहित्य भूषण , विद्या वाचस्पति आदि से सम्मानित योजना करने पर विचार किया ।
विद्यापीठ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हिन्दी साहित्य में योगदान के साथ हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा के रूप में पुनर्स्थापित करने समाज सेवा ,पर्यावरण संरक्षण सहित जनकल्याणकारी कार्यों में रुचि रखने वाले बागबाहरा , महासमुंद जिला छत्तीसगढ़ निवासी राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही को पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ का ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत किया गया है
गौरतलब है कि डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के ब्रांड एम्बेसडर हैं एवं भारतीय रेलवे के संबलपुर रेल मण्डल की मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य हैं ।
पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा ब्रांड एम्बेसडर नामित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ जैसे राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संस्थान का मुझे” ब्रांड एंबेसेडर ” मनोनित किया गया है । विद्यापीठ एवम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यापीठ ने मुझपर जो विश्वास प्रकट किया है , मैं उस पर पूर्णतः खरा उतरूंगा । संस्था की मूल भावना उद्देश्यों , नियमों का पालन करते हुए मेहनत एवम पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य संपादित करूंगा । मनोनयन हेतु डॉ प्रदीप तिवारी का विशेष आभार । इस उपलब्धि हेतु क्षेत्र के साहित्यकारों, लेखकों एवं हिन्दी प्रेमियों ने इष्ट मित्रों ने डॉ पाणिग्राही को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।