भारत माता स्कूल के शिक्षकों को शासकीय शिक्षक बनाने का झांसा देकर 15 लाख की धोखाधड़ी, स्कूल की लिपिक ने दिया घटना को अंजाम, मामला दर्ज

Bharat Mata School teachers were cheated of Rs 15 lakhs by promising to make them government teachers, school clerk carried out the incident, case registered

बिलासपुर : भारत माता हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर अर्द्ध शासकीय स्कूल है. जहां कार्यरत शिक्षकों को शासकीय अनुदान के तहत नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की गई. जिसे स्कूल की लिपिक ग्लोरिया खलखो और उनके पति पौलुस खलखो ने अंजाम दिया है. जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थि शिक्षकों ने तारबाहर थाने में दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि भारत माता उच्चतर माध्यिमक शाला अर्द्धशासकीय है उक्त स्कूल में थॉमसन अंटोनी के अलावा अभिजीत दास, गौरव मिश्रा, मुकेश कश्यप, शिक्षक एवं स्मिता श्रीवास्तव शिक्षिका के पद पर पदस्थ है और माइकल अंतोनी भृत्य के पद पर पदस्थ है. उक्त स्कूल में ग्लोरिया खलखो मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत है. ग्लोरिया खलखों के द्वारा मार्च 2022 में उन सभी लोगों को स्कूल में शासकीय अनुदान के तहत कुछ स्वीकृत पद रिक्त है और मेरा संस्था प्रमुख और शासन की उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है. जिससे सेटिंग कर उक्त रिक्त पद में आप लोगों को शासकीय शिक्षक/शिक्षिका, भृत्य के पद पर नियुक्त करा दुंगी कहकर सभी लोगों से 250000/ रुपये प्रत्येक से कुल 1500000/ रुपये ग्लोरिया खलखो और उसके पति पौलुस खलखो के द्वारा लेकर धोखाधडी किया गया है.
जिनके द्वारा अब पैसा वापस मांगने पर जो करना है कर लो. कहा जा रहा है. जिससे परेशान होकर सभी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने ग्लोरिया खलखो और पौलुस खलखो के खिलाफ धारा 34-IPC, 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

error: Content is protected !!