करंट लगने से एक साथ 9 कांवड़ियों की मौत, सावन सोमवारी का जल उठाने के लिए जाते समय हुआ हादसा

9 devotees died due to electric shock, accident happened while going to collect water for Sawan Somwari

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ. पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 9 कांवरियों की झुलसकर मौत हो गई. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) रविवार की रात करीब 11.40 बजे की है.
हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से 8 कांवरियों की मौके पर मौत हो गई. जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए.। इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया. कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था. हादसे में मृत कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले हैं.
कांवरियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा कि हादसा हो गया. एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था. जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और इसकी चपेट में कांवरिए आ गए. करंट लगने से 9 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह झुलस कर गंभीर रुप से घायल हो गए. उनका इलाज कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हालत ठीक नहीं है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
ग्रामीणों के मुताबिक मरने वालों में धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, स्व लाला दास के पुत्र राजा कुमार, स्वर्गीय फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, सनोज भगत के पुत्र अमरेश कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशी कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार और देवी लाल के पुत्र आमोद कुमार का नाम है. 11 हजार वोल्ट के तार में करंट की चपेट में आए उमेश पासवान के पुत्र राजीव कुमार उम्र 17 साल सहित तीन लोगों का इलाज चल रहा है. फिलहाल अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है.

error: Content is protected !!